प्यारे बच्चो
इस धरती पर आप आए
इस धरती पर आप आए
हम माँ बाप के जरिये
न की हम माँ बाप के लिए
बस इतना याद रखिये
गर भूल जाये बात ये हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
गर हम थोपने लगे
अपने सपनो का
भार आप पर
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
गर हम डाल दे आपको
प्रतिस्पर्धात्मक भेड़दौड़ में
सफलता की चाहत का बेतुका
गुमान लेकर
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
गर हम निचोड़ दे
हमारे डरो का काफिला
आपके पवित्र ज़हन पर
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
तुम बड़े होकर ये बनना
तुम बड़े होकर वो बनना
गर ऐसे भासन की बीन
बजाने लगे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
जब भावनाओ के समंदर में
हाथ पकड़ कर
आपको डुबोने लगे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
हमारे खोखले पुराने
अनुभवों की गाथा से
आपको नियंत्रित करने लगे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
लालच का प्रपंच कर
आपकी सृजनात्मता को
रौंधने लगे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
भविष्य की चिंता की तान
बेढंगे रूप से आपको
सुनाने लगे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
तुलनात्मक नजर से
आपको जब सही-गलत अच्छा-बुरा
के नापदण्ड में जोखदे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
शिक्षा की आड़ में
ज्ञान विद्या के नाम पर
आपकी स्वतंत्रता को कुचले हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
समाज की धोक में
तथाकथित दुनिया की मान्यताओ
की सीमाओ में
आपको बांधदे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
अपने बड़ेपन की ताकत का
रॉब जमाकर आपकी आवाज़ को
दबादे गर हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
अपनी सिमित सोच के दायरे में
आपको पकड़ कर अपने
पल्लूमें जब बांध दे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
धर्म संस्कृति राज्य राष्ट्र के नारोसे
आपके कोमल ह्रदय को
गर दूषित कर दे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
जाती भेद लिंग भेद की
रामायण सुनाकर
आपके शांत चित्त में
महाभारत युद्ध छेड़ दे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
सीखने सीखने के चक्केर में
आपकी मौलिकता का गला घोटकर
गर हम आपको घुटन महसूस कराये
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
नीति नियमो अनुशासन की
तर्कजाल में फंसाकर
गर आपका अपमान करे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
रिस्तो नातो सम्बन्धो में उल्जाकर
आपके जीवन को जकड़कर
गर हम झूठी शान नकली आन की
कब्र में दफ़नाने की जुर्रत करे
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
अहंकार व दंभ के
अंधियारे कारागार में
गर हम आपकी निर्मल आत्मा को
बंद करने की चेष्ठा करे
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
अपने दुःख से दुःखी होकर
आपके निजानन्द में
खलेल पंहुचा दे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
प्यारे बच्चो
इस धरती पर आप आए
हम माँ बाप के जरिये
न की हम माँ बाप के लिए
बस इतना याद रखिये