प्यारे बच्चो
न की आप माँ बाप के लिए
इस धरती पर आप आए
हम माँ बाप के जरिये
न की हम माँ बाप के लिए
बस इतना याद रखिये
Dear Children
You came to this planet
Through us
Not for us
Just remember this much
गर भूल जाये बात ये हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
If we forget this truth
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
गर हम थोपने लगे
अपने सपनो का
भार आप पर
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
If we forcefully impose on you
The burden of our dreams
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
गर हम डाल दे आपको
प्रतिस्पर्धात्मक भेड़दौड़ में
सफलता की चाहत का बेतुका
गुमान लेकर
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
If we throw you in
Competitive rat-race
With our ridiculous pride
For the desire of success
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
गर हम निचोड़ दे
हमारे डरो का काफिला
आपके पवित्र ज़हन पर
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
If we dump
The voracious list of our fears
On your divine soul
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
तुम बड़े होकर ये बनना
तुम बड़े होकर वो बनना
गर ऐसे भासन की बीन
बजाने लगे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
When you grow up you become this
When you grow up you become that
If we play such trumpet of lectures
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
जब भावनाओ के समंदर में
हाथ पकड़ कर
आपको डुबोने लगे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
When we sink you
Holding your hand
Into the ocean of our emotions
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
हमारे खोखले पुराने
अनुभवों की गाथा से
आपको नियंत्रित करने लगे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
By narrating our hollow past
Tales of experiences
If we control you
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
लालच का प्रपंच कर
आपकी सृजनात्मता को
रौंधने लगे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
With the conspired bribe
If we kill your creativity
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
भविष्य की चिंता की तान
बेढंगे रूप से आपको
सुनाने लगे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
If the tune of tension for future
In clumsy style is played by us
For you to listen
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
तुलनात्मक नजर से
आपको जब सही-गलत अच्छा-बुरा
के नापदण्ड में जोखदे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
With our comparative eye if
We measure you in
the weighing scale of
good-bad right-wrong
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
शिक्षा की आड़ में
ज्ञान विद्या के नाम पर
आपकी स्वतंत्रता को कुचले हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
Under the guise of education
In the name of knowledge wisdom
If we butcher your freedom
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
समाज की धोक में
तथाकथित दुनिया की मान्यताओ
की सीमाओ में
आपको बांधदे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
With terror of society
In the borders of
so-called beliefs of world
If we tie you
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
अपने बड़ेपन की ताकत का
रॉब जमाकर आपकी आवाज़ को
दबादे गर हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
With the power of our adulthood
In commanding voice
If we suppress your expressions
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
अपनी सिमित सोच के दायरे में
आपको पकड़ कर अपने
पल्लूमें जब बांध दे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
In our limited limits of understanding
If we catch you and
fix you in on our lap
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
धर्म संस्कृति राज्य राष्ट्र के नारोसे
आपके कोमल ह्रदय को
गर दूषित कर दे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
With the slogan of
religion culture state nation
If we pollute your
soft delicate heart
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
जाती भेद लिंग भेद की
रामायण सुनाकर
आपके शांत चित्त में
महाभारत युद्ध छेड़ दे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
By making you hear
the Ramayana of
Casteism and gender biases
If we evoke the Mahabharata war
in your peaceful existence
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
सीखने सीखने के चक्केर में
आपकी मौलिकता का गला घोटकर
गर हम आपको घुटन महसूस कराये
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
In the cycle of learning and teaching
By pressing the throat of your uniqueness
If we suffocate you
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
नीति नियमो अनुशासन की
तर्कजाल में फंसाकर
गर आपका अपमान करे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
By grabbing in
the logical web of
Ethics rules discipline
If we insult you
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
रिस्तो नातो सम्बन्धो में उल्जाकर
आपके जीवन को जकड़कर
गर हम झूठी शान नकली आन की
कब्र में दफ़नाने की जुर्रत करे
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
By entangling you and your entire life
in various roles relationships responsibilities
If we dare to burry you in the grave of
such hypocritical dignity and false glory
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
अहंकार व दंभ के
अंधियारे कारागार में
गर हम आपकी निर्मल आत्मा को
बंद करने की चेष्ठा करे
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
In the dark imprisonment
of our egos and arrogances
If we attempt to put
your pure consciousness there
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
अपने दुःख से दुःखी होकर
आपके निजानन्द में
खलेल पंहुचा दे हम
तब अपनी मासूम मुस्कराहट से
जगा देना हमें कहकर की
इस धरती पर हम आए
आप माँ बाप के जरिये
न की आप माँ बाप के लिए
By the pain of our own suffering
If we disturb
the eternal bliss of your being
Then with your innocent smile
Awaken us with sweet words
We came to this planet
Through you
Not for you
प्यारे बच्चो
इस धरती पर आप आए
हम माँ बाप के जरिये
न की हम माँ बाप के लिए
बस इतना याद रखिये
Dear Children
You came to this planet
Through us
Not for us
Just remember this much